Saturday , January 4 2025

डाेनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फ्लिन का इस्तीफा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को घोषणा की है कि फ्लिन ने मॉस्को (रूस) के साथ उनके संपर्क को लेकर बढ़ रहे विवादों के चलते इस्तीफा दिया।

अपने औपचारिक त्यागपत्र में फ्लिन ने माना कि उन्होंने निर्वाचित उपराष्ट्रपति और अन्य लोगों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले तक रूसी राजदूत के साथ फोन पर हुई अपनी बातचीत से जुड़ी जानकारी दी थी।

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने फिलहाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जोसेफ केलॉग को कार्यवाहक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com