लखनऊ। पीजीआई के कल्ली पश्चिम मे रहने वाली महिला से उसके देवर ने रात मे अकेला पाकर दुराचार किया। महिला ने जब घटना की शिकायत अपने पति और सास-ससुर से की तो उन लोगो ने महिला को ही धमका दिया ।
परेशान महिला अपने मायके जाकर अपने माता- पिता को ये बात बताई। तब वो अपने माता- पिता के साथ थाने के चक्कर लगा रही है, पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट ही नहीं लिखी।
घटना 16 फ रवरी की है, कल्ली मे अपने परिवार के साथ रहने वाली महिला अपने 5 वर्ष के बच्चे के साथ कमरे मे सो रही थी, तभी उसका देवर सुरेन्द्र कुमार दीवाल फ ांद कर अंदर आ गया और भाभी से दुराचार किया।
इस दौरान उसने पाँच वर्ष के बच्चे को उठा कर बेड पर पटक दिया, और बोला की कही शोर मचाया तो जान से मार देगा । पीड़िता के अनुसार ससुराल वालो ने जब मदद नहीं की तो वो अपने मायके चली गयी।
उसने अपने माता- पिता से पूरी बात बताई और 23 फ रवरी को उसने पीजीआई थाने मे तहरीर दी, तबसे पुलिस ने उसकी तहरीर तो ले ली पर मुकदमा नहीं दर्ज किया वो लगातार थाने के चक्कर लगा रही है । कोतवाल जैनूद्दीन अंसारी ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है मारपीट का मामला लगता है पुलिस जांच कर रही है उसके बाद कार्यवाही करेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal