Thursday , January 9 2025

अब टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर बनी ये मोबाईल कंपनी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अपना नया स्पॉन्सर मिल चुका है। मोबाईल निर्माता कंपनी ‘ओप्पो’ अब टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर होंगे। मौजूदा मुख्य स्पॉन्सर स्टार इंडिया के दोबारा स्पॉन्सरशिप के लिए बोली नहीं लगाने के फैसले के बाद से ही बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश थी।

सहारा के बाद दिसंबर 2013 में टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर बने स्टार का अनुबंध अगले महीने मार्च में खत्म हो रहा है।जिसके बाद बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि ओप्पो के साथ 5 सालों के इस कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत अप्रैल 2017 से होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो के साथ बीसीसीआई की यह डील 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार की बिड द्विपक्षीय मुकाबले के हर मैच के लिए 19.2 मिलियन रुपये की थी।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के मौजूदा हालातों और आईसीसी से टकराव को देखते हुए स्टार ने दोबारा नीलामी में हिस्सा ना लेने का फैसला किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में नया स्पॉन्सर

1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जर्सी में ओप्पो के नाम के साथ खेलते नजर आएगी। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक पेटीएम, रिलायंस जियो जैसी कंपनी भी स्पॉन्सरशिप के इच्छुक थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com