वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी कानूनविद् अमूल थापर को शक्तिशाली अमेरिकी अपीली अदालत में एक प्रमुख न्यायिक पद पर नामित किया है|
47 वर्षीय थापर 2007 में पूर्वी जिले केंटकी के लिए अमेरिकी जिला न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद पहले दक्षिण एशियाई अनुच्छेद तीन न्यायाधीश बने थे। वह ट्रंप की ओर से शीर्ष न्यायिक पद के लिए नामित किये जाने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी हैं|
सीनेट यदि इसकी पुष्टि कर देता है तो थापर शक्तिशाली अमेरिकी छठी सर्किट अपीलीय अदालत का हिस्सा होंगे जो केंटकी, टेनेसी, ओहियो और मिशीगन से अपीलों पर सुनवायी करती है|
थापर उन 20 न्यायाधीशों में शामिल थे जिनके नाम को ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रचार के दौरान उच्चतम न्यायालय के नामांकित उम्मीदवारों के तौर पर चुना था|
सीनेट में बहुमत के नेता मिट्च मैककोनेल ने थापर को छठी सर्किट अपीलीय अदालत में काम करने के लिए चुने जाने के इरादे के लिए ट्रंप की प्रशंसा की|
द साउथ एशियन बार एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका :एसएबीए: ने भी ट्रंप के इस इरादे की प्रशंसा की जो आम तौर पर उनकी आलोचना करता है|
एसएबीए अध्यक्ष विचल कुमार ने कहा, ‘‘न्यायाधीश थापर सम्मानित और विचारशील न्यायविद् हैं जो लंबे समय तक दक्षिण एशियाई और व्यापक विधिक समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं|
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal