लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत भोर में पुजारी दिनेश दीक्षित ने आरती अभिषेक की।
उसके बाद तिवारी बन्धु द्वारा सुन्दकरकाण्ड का पाठ हुआ। शाम को वाराणसी के कथा व्यास शम्भूनाथ व्यास हनुमान ने हनुमान जयंती पर विशेष प्रवचन सुनाया।
उन्होंने कहा कि तुलसी की रामायण में भक्तों की श्रेणी में हनुमान का स्थान सर्वप्रथम लिया जाता है। राम जी के दूतों में सबसे श्रेष्ठ दूत हनुमान है इसीलिए प्रभु श्रीराम ने हनुमान जी को पहला स्थान प्रदान किया। मन्दिर को फूलों और लाइट से सजाया गया।
मन्दिर के व्यवस्थापक आरपी शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को मन्दिर का 10वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा। इसमें भण्डारा, सुन्दरकाण्ड, व भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal