लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में दो जालसाजो ने मिलकर एक व्यक्ति को कम्पनी में शेयर देने का झांसा देकर करीब डेढ वर्ष पहले उससे दो किस्तो में 70 लाख रूपये की रकम ऐंठ ली। लेकिन अब तक न तो उसे हिस्सेदारी दी और न ही उसके रूपये वापस कर रहे है।
इसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की, एसएपी के आदेश पर बुधवार को आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर के विष्णु लोक कालोनी निवासी शिव किशोर और विमल यादव ने श्याम बहार कन्सलटेन्सी नामक कम्पनी में हिस्सेदारी देने की बात कहकर वर्ष 2015 में ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड निवासी जफर हसन काजमी से दो बार में 35-35 लाख रूपये लिए थे।
लेकिन जफर का आरोप है कि बाद में उन्होने न तो ऐसी किसी कम्पनी में हिस्सेदारी दी और न ही मांगने पर अबतक रूपये लौटाए। बल्कि रकम मांगने पर आये दिन कोई न कोई बहाना बनाकर टलते रहे।
काफी परेशान होकर जफर ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने बुधवार को आरोपी शिव किशोर व विमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।