नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल अपने करियर में पहली बार यूएस ओपन में भाग लेंगी जो अगले महीने आयोजित किया जायेगा।
इस 27 वर्षीय ने 23व्यक्तिगत खिताब अपनी झोली में डाले हैं, वह 19 से 23 जुलाई तक चलने वाले ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी और अपना पहला यूएस ओपन खिताब हासिल करना चाहेंगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आज तीन आगामी अंतरराष्टीय टूर्नामेंटों के लिये टीम की घोषणा की जिसमें यूएस ओपन भी शामिल है। चयन समिति ने शनिवार को बेंगलूर में बैठक में टीम चुनी। पुरूष एकल वर्ग में समीर वर्मा, प्रणय और कश्यप की तिकड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।मिश्रित युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की नयी जोड़ी खेलती दिखायी देगी। पिछले महीने सुदीरमन कप में पहली बार खेली इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। चयन समिति ने 27 जून से दो जुलाई तक होने वाली चीनी ताइपे ग्रां प्री गोल्ड, 11 से 16 जुलाई तक होने वाले कनाडा ओपन ग्रां प्री और 22 से 30 जुलाई तक खेली जाने वाली जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप की भी टीम घोषित की।