रायवाला क्षेत्र में एक महिला के साहस ने गुलदार को भाग खड़ा होने पर मजबूर कर दिया। नदी में मुंह धोने गर्इ महिला पर जब गुलदार ने झपट्टा मारा तो वो भी दो-दो हाथ करने को तैयार हो गर्इ। 
दरअसल, फॉरेस्ट चौकी के पास ग्रामीण बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इसी दौरान तीन महिलाएं पास ही स्थित सौंग नदी में हाथ मुंह धोने लग गर्इ। तभी अचानक वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने लक्ष्मी देवी पर झपट्टा मार लिया।
लक्ष्मी देवी भी घबरार्इ नहीं और उन्होंने गुलदार से दो-दो हाथ कर लिए। इस दौरान लक्ष्मी को थोड़ी घायल भी हो गई। हालांकि, वहां मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। धरने पर बैठे सभी लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने बताया की महिला को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है और घटना की सूचना फारेस्ट के साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal