भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूनामेंट के राउंड रॉबिन मैच में अंत में गोल गंवाकर बेल्जियम से 1-1 से ड्रा खेला. भारत ने हरमनप्रीत सिंह (10वें मिनट) के पेनल्टी कॉर्नर से हुए गोल से शुरू में बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन बेल्जियम के दबाव के चलते उसने 59वें मिनट में बढ़त गंवा दी. बेल्जियम के लिये लोइक लुईपारेट ने 59वें मिनट में गोल दागा.
भारत के पास अब भी रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने का मौका है. अब टीम शनिवार को अंतिम राउंड रोबिन मैच में मेजबान नीदरलैंड से भिड़ेगी. भारत ने इससे पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी. उन्होंने ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित किया. लेकिन उसे गत चैम्पियन और विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से 2-3 की हार का सामना करना पड़ा.