
मिश्रित जंगल में पेड़ों के साथ ही चारापत्ती भी रोपी गई है, जिसे बेचकर ग्राम पंचायतें यहां उगी घास को बेचकर आमदनी बढ़ा रही है। ग्राम पंचायत भेंटा के प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि इस वर्ष ग्राम पंचायत ने हरी घास से करीब 25 हजार की आमदनी की है। जनदेश संस्था के सचिव एलएस नेगी ने बताया कि अब ग्रामीण घाटी में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी अपने नाम से एक-एक पौधा रोपने का आह्वान करते हैं।
उर्गम घाटी धार्मिक के साथ ही एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है। यहां पंचम केदार कल्पनाथ मंदिर के साथ ही बंशीनारायण, फ्यूंलानारायण, ध्यान बदरी, घंटाकर्ण मंदिर और उर्वा ऋषि के मंदिर स्थित हैं। घाटी के पिलखी गांव में ग्रामीणों ने चिपको नेत्री गौरा देवी के नाम से गौरा देवी वन भी तैयार किया है। यहां पर्यटक व तीर्थयात्रियों को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal