Friday , January 3 2025

उत्तराखंड : भारी भूस्खलन में दो मकान समेत एक गौशाला क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में टिहरी जिले के घनसाली के गोजियाणां गांव में लगातार हो रही बारिश से भारी भूस्खलन हुआ है, जिसकी जद में आने से दो मकान समेत एक गौशाला ध्वस्त हो गया है.
बता दें कि इस दौरान गौशाला में बंधा एक मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गया. इधर, घनसाली के उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे गांव का जायजा लिया. साथ ही गांव के 5 परिवारों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करवाया.
मालूम हो कि पहाड़ से हो रहे भारी भूस्खलन से गांव के ऊपर मकान से भी बड़े-बड़े बोल्डर आ गए हैं, जिससे ग्रामीणों  दहशत में हैं. इससे गांव में रह रहे परिवार की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. यही वजह है कि गांव में बड़े-बड़े बोल्डर आने से ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं.
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com