उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की महिलाओं की गैंग ने एक ज्वैलर के कपड़ बंदूक की नोंक पर उतवाए और अन्य महिलाओं के साथ उसका वीडियो बनाकर धमकी दी कि यदि उसने 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।
एसीपी पंकज पांडेय ने बताया कि ज्वैलर ने अपने भाई को फोन कर सारा मामला बताते हुए पैसों की व्यवस्था करने के लिए कहा। हालांकि, भाई ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद संभल पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग में चार महिलाएं भी हैं।