पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के बाद अब सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। जिसका असर शहर के 60 हजार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। उपभोक्ताओं ने बढ़ते दामों पर चिंता जाहिर की है और दैनिक बजट पर फर्क पडऩे की बात कही।सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने सोमवार को एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी। सीएनजी में 2.70 रुपये बढ़ाए गए हैं। मंगलवार सुबह 6 बजे से सीएनजी 58.80 रुपये की बजाय 61.50 रुपये प्रतिकिग्रा की दर से मिलेगी। वहीं पीएनजी उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से ही देनी होगी।
पीएनजी में 1.60 रुपये की वृद्धि की गई है, जिसके बाद अब 27.50 प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की जगह 29.10 रुपये प्रति एससीएम की दर से भुगतान करना होगा। अगस्त में पीएनजी की दरों में एक रुपये व सीएनजी में 20 पैसे की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि का असर सीएनजी के करीब 40 हजार और पीएनजी के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
क्या कहते हैं उपभोक्ता
-श्याम नगर के अक्षय सिंह कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दरों के चलते सीएनजी का प्रयोग शुरू किया, लेकिन इसकी कीमतों में भी उछाल शुरू हो गया है।
-कैंट के समीर यादव का कहना है सरकार क्या कर रही है, कह नहीं सकते? पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी, लगता है वाहन छोड़कर साइकिल चलाना शुरू कर दें।
-काकादेव के भारती पाठक ने कहा कि अभी तक पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होती थी लेकिन अब सीयूजीएल इसकी भी कीमतें बढ़ाने पर अमादा हो गया है।
-किदवई नगर के आरती श्रीवास्तव का कहना है पीएनजी के दाम बढऩे से किचन का बजट फिर बिगड़ जाएगा। अब कहां का बजट कम करके पीएनजी के बिल के भुगतान करूं।