जर्मनी में चोरों ने एक अनोखी चोरी को अंजाम देकर सभी को चौंका दिया है. चोरों ने दक्षिण जर्मनी के डाइडेशीम गांव के बाहरी इलाके में स्थित अंगूरों का पूरा बगीचा ही साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस घटना को बुधवार की शाम को अंजाम दिया. इन चोरों ने 1600 किग्रा अंगूर चुराए हैं, जिन्हें राइजलिंग वाइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.
जर्मनी के इस हिस्से में वाइन बनाने के लिए अंगूरों की पैदावार होती है. बुधवार को चोरों ने जिन 1600 किग्रा अंगूरों पर हाथ साफ किया है उनकी कीमत करीब 8,000 यूरो आंकी गई है. भारतीय मुद्रा में यह कीमत 6.77 लाख रुपये है. इन अंगूरों से खास तरह की रिजलिंग वाइन बनाई जानी थी. चोर इस बगीचे पर कई दिनों से नजर रखे थे. लेकिन बुधवार को मौका पाकर उन्होंने चोरी को अंजाम दे दिया. स्थानीय लोगों को कहना है कि प्रतिद्वंद्वी वाइन उत्पादक इस घटना को अंजाम दे सकते हैं.