Sunday , April 28 2024

नोटबंदी के बाद सोने- चाँदी में गिरावट, 28,580 रुपए हुआ प्रति दस ग्राम

ami-gold-3नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सोने में लगातार गिरावट आ रही है। 8 नवंबर से अब तक सोना 3170 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 2500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। 8 नवंबर को सोने के दाम 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे, जो 9 दिसंबर 28,580 रुपए पर प्रति दस ग्राम पर हैं।

एक्सपर्ट्स सोने की कीमतों में आगे भी गिरावट की आशंका लगा रहे हैं। उनका मानना है कि नोटबंदी के बाद से देश में पैदा हुआ कैश क्राइसिस अगर अगले महीने में नहीं सुधरता है तो सोने के दाम गिरकर 26 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं।

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक पिछले 30 दिनों से मार्कीट में डिमांड इतनी कम है कि कारोबार 90 फीसदी तक कम हो चुका है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com