Saturday , January 4 2025

कैशलेस इकॉनोमी के लिए देश अभी तैयार नहीं: सहनी

ssपटना। बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को बक्सर और आरा से विभागीय समीक्षा और जन संवाद कर पटना लौटने पर पत्रकारों को बताया कि बक्सर में जन वितरण स्थिति संतोषजनक पायी गयी ।

वहीं आरा में कई जगहों पर जन वितरण के आपूर्ति से संबंधित शिकायतें मिली हैं । उन्होंने कहा कि जन संवाद के दौरान जहां-जहां उपभोक्ताओं ने शिकायत की, वहां संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। जन शिकायतों के आधार पर विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।

नोटबंदी पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मदन सहनी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले को मुख्यमंत्री ने समर्थन किया है, साथ ही बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए ।

नोटबंदी से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है । आम जनता को हो रही परेशानियों को दूर किया जाना चाहिए । कैशलेस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग समर्थ हैं, वे पहले से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर रहे हैं । पूरा देश अभी पूर्ण रुप से कैशलेस ट्रांजेक्शन की स्थिति में नहीं है।

देश में करोड़ों लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं, जिनके पास हैं वे सभी लोग इंटरनेट से जुड़े हुए नहीं हैं और सभी लोग शिक्षित भी नहीं हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में पूर्ण रूप से कैश लेस इकॉनोमी के लिए देश अभी तैयार नहीं है, इसमें समय लगेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com