सहरसा। बिहार में सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना व कनरिया ओपी के बेलवाड़ा गांव में दो लोगों द्वारा हथियार के बल पर एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किये जाने की लिखित शिकायत थानेदार से की गई है।
शिकायती पत्र के मुताबिक पीड़िता के पति रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घर में बाल बच्चे के साथ अकेली रहती है । सूनापन का लाभ उठाकर गांव के ही बबुआ महतो अपने एक सहयोगी के साथ घर में प्रवेश कर दुष्कर्म करने की कोशिश की।
पीड़िता द्वारा विरोध किये जाने पर थ्रीनट दिखा गोली मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़िता डर गई। फिर दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया । वापस जाने वक्त दोनों दुष्कर्मी ने धमकी दिया की अगर किसी की बतायी तो तुम्हें व तुम्हारे पति को जान से मार देंगे ।
पीड़िता ने इसकी सूचना पति को फोन पर दी। पति के पहुंचने पर कनरिया ओपी जाकर मामले की लिखित जानकारी दी गयी । परंतु वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
पुनः बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत को आवेदन देकर दुष्कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी। उक्त आवेदन को बख्तियारपुर थाना से पुनः कनरिया ओपी को भेज दिया गया ।