Sunday , January 12 2025

Trump प्रशासन ने दिया राजदूतों को वापस आने का फरमान

TRUMPन्यूयार्क। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार टीम ने विदेशों में नियुक्त राजदूतों को 20 जनवरी तक अपने पदों से इस्तीफा देकर देश लौटने के निर्देश दिए हैं। इसी दिन ट्रंप औपचारिक रूप से अमरीका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।

राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूर्व अमरीकी प्रशासन ने दोनों राजनीतिक पार्टियों की ओर से नियुक्त राजदूतों के कार्यकाल में थोडी वृद्वि की है खासकर जिनके बच्चे स्कूलों में पढ रहे हैं।

विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने बताया कि ओबामा प्रशासन की ओर से राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को 20 जनवरी तक अपने पद छोड़ने को कहा गया है क्योंकि उसी दिन नया अमरीकी प्रशासन कार्यभार संभालेगा।

उन्होंने कहा यह सामान्य प्रकिया है और यह इसी रूप में कार्य करती है।हालांकि प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए विदेश सेवा में आए राजदूतों को इस्तीफा देने को नहीं कहा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com