Wednesday , December 25 2024
घायल युवक

बहराइच: दुकान के सामने पानी फेंकना पड़ा भारी, लोहे की राड़ से किया हमला

बहराइच। शहर के घंटाघर सोनार मंडी में एक सर्राफा व्यवसायी ने दुकान के सामने पानी फेंक दिया। इससे नाराज पिता-पुत्र ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे सर्राफा व्यवसायी लहूलुहान हो गया।

जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा शरद साहू (34) पुत्र दिनेश साहू की सराफा की दुकान घंटाघर स्थित सोनार मंडी में है।

शरद साहू ने बुधवार रात आठ बजे दुकान के सामने पानी फेंक दिया। जिस पर राम गोपाल रस्तोगी और उसके बेटे शुभम रस्तोगी ने विरोध करते हुए विवाद शुरू कर दिया। दबंग पिता-पुत्र ने सर्राफा व्यवसाई पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया।

आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने सिर में गंभीर चोट लगने की बात कही। घायल के भाई करन साहू ने दोनों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com