मुरादाबाद। पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध सुभाष चंद्र गंगवार गुरुवार शाम को पुलिस लाइन सभागार में थाना बिलारी कोतवाली निवासी सोनू की हत्या का खुलासा किया। बिलारी और रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले में रामपुर निवासी भाई-बहन सहित तीन को सोनू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। हत्यारोपित सद्दाम ने पूछताछ में बताया कि मृतक ने उसकी बहन के साथ फोटो खींच लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था इसीलिए उसकी हत्या कर दी। देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।
YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित
पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध सुभाष चंद्र गंगवार ने आगे बताया कि बुधवार को थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी रुस्तम नगर सहसपुर निवासी साबिर पुत्र रफीक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 सितम्बर को उनका बेटा सोनू लापता हो गया था, जिसको काफी तलाश किया मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। कुछ समय बाद जनपद रामपुर के थाना सैफनी क्षेत्र स्थित बैरूआ पुल के पास जंगल के एक खेत में बिना सिर के एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त बिलारी थाना क्षेत्र के लापता सोनू के रूप में हुई। मृतक सोनू के पिता साबिर की तहरीर के आधार पर थाना बिलारी कोतवाली पुलिस ने रामपुर जनपद के थाना से सैफनी मोहल्ला मजरा कस्बा निवासी सद्दाम पुत्र इस्माईल, मेहनाज पुत्री इस्माईल व रिजवान पुत्र अख्तर अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध ने बताया कि गुरुवार को बिलारी और रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले में रामपुर निवासी सद्दाम, उसकी बहन मेहनाज व साथी रिजवान को सोनू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सद्दाम ने बताया कि मेरी बहन थावंला आईटीआई कालेज में पढने के लिये जाती थी वहां मेरी बहन की दोस्ती सहसपुर के रहने वाले सोनू पुत्र साबिर से हो गयी। मेरी बहन से दोस्ती होने के बाद सोनू ने अपनी ननिहाल में आना जाना शुरु कर दिया था। मेरी बहन एवं सोनू ने आपस में एक साथ सोनू के मोबाइल से फोटो खींच रखे थे जो सोनू के मोबाइल में थे। सोनू मेरी बहन को लगातार परेशान कर रहा था कि मुझसे मिलने आ जाओ नही तो मैं अपने और तुम्हारे फोटो वायरल कर दूगां। इसके बाद मैने अपने दोस्त रिजवान एवं अपनी बहन के साथ सोनू को सैफनी बुलाकर उसके मारने की योजना बनायी और मैंने अपनी बहन से कहकर सोनू को फोन करके सैफनी बुला लिया और 9 सितम्बर को तीनों ने छूरी से सोनू की गर्दन काट दी। सोनू के कपड़े, उसका सिर, छूरी आदि घटना स्थल से दूर ले जाकर जला दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना बिलारी के प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह, निरीक्षक अपराध राजेश यादव, थाना सैफनी के इंस्पेक्टर के महेन्द्र पाल सिंह, थाना कटघर एसएसआई रामनरेश यादव, थाना बिलारी के उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह, कांस्टेबल रजनीश, एसओजी प्रभारी अमित सिंह राठौर, उपनिरीक्षक दीपक मलिक, रामपुर एसओजी टीम के दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल मुस्तकिम अहमद रमेश, हरपाल भाटी, विक्रांत यादव, नवनीत कुमार, मंजीत सिंह, कुलबीर सिंह शामिल रहे।