Wednesday , February 19 2025
उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होने बताया कि पकड़े गये चोर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होने बताया कि पकड़े गये चोर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

चोर गिरोह के और दो गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी के सामान बरामद

खूंटी। खूंटी शहर में बंद घरों और दुकानों में ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के और दो गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गये। गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी महादेव टोली निवासी नितिन नायक और अजय नायक शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का टीवी बरामद किया है। यह जानकारी गुरुवार को खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होने बताया कि पकड़े गये चोर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित

नितिन नायक जतन ज्वेलरी, कर्रा और तोरपा रोड चेक नाका के पास बंद घर से चोरी की घटना में शामिल था। उन्होंने बतया कि एक अन्य आरोपित राज नायक उर्फ रीझा नायक अब तक फरार है। गिरोह के चार सदस्य बिट्टू नायक, मयंक नायक, मिठू नायक उर्फ कार्तिक और सोनू महतो को बुधवार को जेल भेजा गया।. आरोपितों की गिरफ्तारी में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि नितेश कुमार गुप्ता, मंटु कुमार, अगुस्टन लुगुन और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गये व्यक्ति को भेजा गया जेल

कर्रा रोड नवाटोली के एक निर्माणाधीन मकान में चोरी करते नागरिकों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपे गये नीरज वर्मा को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित नीरज वर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का तांबा तार और चोरी में प्रयुक्त सामान को बरामद किया है। एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि आरोपित ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com