Sunday , November 24 2024
खड्डा में मठिया मेले में धूमधाम से रावण दहन

खड्डा में मठिया मेले में धूमधाम से रावण दहन

खड्डा, कुशीनगर। सोमवार को खड्डा इलाके के प्रसिद्ध मठिया मेले में 96वें रावण मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे की उपस्थिति में भाजपा नेता अजय सिंह ने प्रतीकात्मक रावण के पुतले का दहन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

मठिया गांव में परंपरागत रूप से आयोजित इस मेले में दोपहर बाद से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। रावण दहन कार्यक्रम में सांसद विजय दूबे, विधायक विवेकानंद पांडेय, मठियां दूबे परिवार के आनंद दूबे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

रामलीला के कलाकारों ने राम और रावण के बीच युद्ध का नाट्य प्रदर्शन किया। इस दौरान लक्ष्मण जी की मुर्छा और हनुमान जी द्वारा पर्वत लाने का दृश्य दर्शकों को बहुत भाया। जैसे ही रावण का वध हुआ, पूरा क्षेत्र “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।

समाजसेवी अजय सिंह ने राकेट में बत्ती जलाकर रावण के प्रतीकात्मक पुतले को जलाया। मेले में हाथी द्वारा पुतला कुचलने का नज़ारा भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।

मेला क्षेत्र में मिठाई, सौंदर्य प्रसाधनों, लोहे और लकड़ी के सामानों की दुकानों के साथ-साथ बच्चों के लिए झूलों और ट्रेन की सवारी का भी आयोजन किया गया। बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी ने मेले का भरपूर आनंद लिया।

इस दौरान एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, सीओ उमेश चन्द्र भट्ट, प्रभारी निरीक्षक अनील कुमार सिंह और अन्य पुलिस बलों ने भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्था की।

मेले के दूसरे दिन मंगलवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के साथ-साथ गोरखपुर और वाराणसी से भी पहलवान हिस्सा लेंगे।

यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा का भी जीवंत उदाहरण है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com