Wednesday , February 19 2025

विदेश

नेपाल के PM अाज से चीन दौरे पर, तिब्बत-काठमांडू रेलवे लाइन समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पांच दिनों की चीन यात्रा के दौरान दोनों देश कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इन समझौतों में ऊर्जा सहयोग और तिब्बत में केरुंग से राजधानी काठमांडू के बीच रेलवे लाइन निर्माण समझौता भी शामिल होगा। चीन दौरे पर जा रहे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से एक पूर्व प्रधानमंत्री ने बीजिंग के सामने भारत-नेपाल-चीन के बीच लिपु लेख का विवादित मुद्दा उठाने को कहा है। मंगलवार से शुरू होने जा रही पांच दिनों की चीन यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री 19 से 24 जून तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। भारत-चीन के साथ लगती नेपाली सीमा पर लिपु लेख अंतिम बिंदु है। इसे नेपाल और तिब्बत के बीच व्यापारियों और तीर्थयात्रियों के आवागमन का प्राचीन मार्ग माना जाता है। ओली ने पहली बार शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा, पुष्प कमल दहल, माधव कुमार नेपाल, झाला नाथ खानल और बाबूराम भट्टराई से बातचीत की। न्याय शक्ति नेपाल पार्टी के समन्वयक भट्टराई ने प्रधानमंत्री के सामने 10 सूत्री सुझाव प्रस्तुत किया। मोदी-ओली ने रखी 900 मेगावाट के जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला यह भी पढ़ें काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, भट्टराई ने ओली से लिपु लेख मुद्दा उठाने का आग्रह किया है। दोनों देशों के बीच इसे ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में विकसित करने पर सहमति बन चुकी है। चीन के साथ सीमा पर और प्वाइंट खोलने, जमीन की अदला-बदली कर सीमा विवाद का निपटारा करने, बेल्ट एंड रोड पहल ढांचा और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट बैंक के तहत वित्तीय मदद मांगने और सीमावर्ती कस्बे केरुंग से काठमांडू तक रेलवे निर्माण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से ग्रांट हासिल करने को भी कहा है। मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों ने ओली से परियोजनाएं पेश करने और चीन से सहायता मांगने को कहा। इससे नेपाल को अपने ताकतवर पड़ोसी के त्वरित विकास का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने चीन के निवेशकों को आकर्षित करने का भी सुझाव दिया है। ओली ने उन्हें नेपाल-चीन संबंधों नई ऊंचाई तक ले जाने का भरोसा दिया।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पांच दिनों की चीन यात्रा के दौरान दोनों देश कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इन समझौतों में ऊर्जा सहयोग और तिब्बत में केरुंग से राजधानी काठमांडू के बीच रेलवे लाइन निर्माण समझौता भी शामिल होगा। चीन दौरे पर जा रहे नेपाल के प्रधानमंत्री …

Read More »

भारत से ज्यादा परमाणु हथियार चीन और पाकिस्तान में, फिर भी भारत की धमक

पाकिस्तान और चीन में भारत के मुकाबले ज्यादा परमाणु हथियार हैं, इसके बावजूद विश्वसनीय तरीके से भारत की धमक बनी हुई है. भारत एक जिम्मेदार न्यूक्लियर पावर है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI ईयरबुक 2018) की रिपोर्ट 'न्यूक्लियर वार हेड्स नॉट डेल्हीज वार फाइटिंग वेपन बट टूल फॉर रिटैलियन' में भारत, पाकिस्तान और चीन के परमाणु हथियारों के बारे में कई दिचलस्प आंकड़े दिए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में परमाणु हथियार रखने वाले सभी देश नए परमाणु हथियार प्रणालियों का विकास कर रहे हैं और अपने मौजूदा सिस्टम का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. दूसरी तरफ, दुनिया भर में शांति अभियानों में लगे लोगों में कमी आ रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के पास 130 से 140, पाकिस्तान के पास 140 से 150 और चीन के पास 280 परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 की शुरुआत तक भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, यूके, फ्रांस, चीन, इजरायल और उत्तर कोरिया के पास करीब 14,465 परमाणु हथियार थे. हालांकि 2017 के शुरुआत की तुलना में यह संख्या कम है, क्योंकि तब इन देशों के पास कुल 14,935 परमाणु हथियार थे. इस गिरावट की वजह रूस और अमेरिका द्वारा अपने हथियारों में कटौती लाना था. गौरतलब है कि दुनिया के कुल परमाणु हथियारों का करीब 92 फीसदी हिस्सा इन दोनों देशों में ही है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत और पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार भंडार का विस्तार कर रहे हैं और नए जमीन, समु्द्र और वायु में मार करने वाले मिसाइल डिलिवरी सिस्टम का विकास कर रहे हैं. चीन भी अपने परमाणु हथियार प्रणाली का विकास कर रहा है और धीरे-धीरे अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. साल 2017 में उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार क्षमता के मामले में काफी बढ़ोतरी की है. दक्षिण कोरिया ने भी दो नए लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल डिलिवरी सिस्टम का परीक्षण कर इस मामले में अभूतपूर्व प्रगति की है.'

पाकिस्तान और चीन में भारत के मुकाबले ज्यादा परमाणु हथियार हैं, इसके बावजूद विश्वसनीय तरीके से भारत की धमक बनी हुई है. भारत एक जिम्मेदार न्यूक्लियर पावर है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI ईयरबुक 2018) की रिपोर्ट ‘न्यूक्लियर वार हेड्स नॉट …

Read More »

अमेरिका: ट्रंप ने अंतरिक्ष में फौज उतारने के दिए आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मुख्यालय पेंटागन को 'नया अमेरिकी स्पेस फोर्स' तैयार करने का आदेश दिया. अमेरिकी सेना की यह छठा ब्रांच होगा और अंतरिक्ष में अमेरिकी दबदबे को सुनिश्चित करेगा. ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने रक्षा विभाग और पेंटागन को सैन्य बलों की छठे ब्रांच के तौर पर स्पेस फोर्स तैयार करने की आवश्यक प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एयर फोर्स है, लेकिन हम अलग स्पेस फोर्स का गठन करने के लिए बढ़ रहे हैं.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘अमेरिका की रक्षा की बात आती है तो अंतरिक्ष में अमेरिकी मौजूदगी ही काफी नहीं है, अंतरिक्ष में हमारा दबदबा भी होना चाहिए.’’ स्पेस फोर्स या अंतरिक्ष बल की भूमिका के बारे में अभी विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मुख्यालय पेंटागन को ‘नया अमेरिकी स्पेस फोर्स’ तैयार करने का आदेश दिया. अमेरिकी सेना की यह छठा ब्रांच होगा और अंतरिक्ष में अमेरिकी दबदबे को सुनिश्चित करेगा. ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने रक्षा विभाग और पेंटागन को सैन्य बलों की छठे ब्रांच के तौर पर स्पेस फोर्स तैयार …

Read More »

लंदन: पढ़ें, क्यों संसद के एक हिस्से को महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स से सजा दिया गया

ब्रिटेन में एक कानून लाया जा रहा है. कानून के तहत अगर किसी महिला के स्कर्ट के निचले हिस्स (अप-स्कर्ट) से बिना उसकी अनुमति के तस्वीर ली जाती है तो ऐसा करने वाले को दो साल की सज़ा दी जाएगी. इसी का विरोध कर रहे एक सांसद को खुद एक अनोखे विरोध का सामना करना पड़ा. बिल पर अड़ंगा लगाने का फैसले करने वाले सांसद से नाराज़ निचली सदन की कुछ कर्मचारियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सांसद के कार्यालय को महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स से सजा दिया. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस्टोफर चोप की इसके लिए भारी आलोचना हो रही है. प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने भी उनकी आलोचना की है. आपको बता दें कि जब चोप संसद पहुंचे तब उन्होंने पाया कि उनके संसदीय कार्यालय के दरवाजे पर कई अंडरगार्मेंट्स टंगे हुए थे. इस सप्ताह के अंत में चोप के निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय को भी निशाना बनाया गया जहां तीन-तीन जोड़ी पैंट टंगे हुए थे और संदेश लिखा था, ‘‘मेरी मर्जी के बिना कोई भी मेरी पैंट की तस्वीर ना ले.’’ चोप ने मीडिया से कहा कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने नये कानून का समर्थन किया है. लेकिन वो इसपर ‘पर्याप्त बहस’ चाहते हैं.

ब्रिटेन में एक कानून लाया जा रहा है. कानून के तहत अगर किसी महिला के स्कर्ट के निचले हिस्स (अप-स्कर्ट) से बिना उसकी अनुमति के तस्वीर ली जाती है तो ऐसा करने वाले को दो साल की सज़ा दी जाएगी. इसी का विरोध कर रहे एक सांसद को खुद एक …

Read More »

अमेरिका: क्रूर कानून के तहत बच्चों को परिवार से अलग किए जाने पर छल्का मेलानिया का दर्द

अमेरिका: क्रूर कानून के तहत बच्चों को परिवार से अलग किए जाने पर छल्का मेलानिया का दर्द

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने मेक्सिको सीमा से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले माता-पिता को उनके बच्चों से अलग करने वाली सरकार की नीति के खिलाफ आवाज उठाई है. मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ने कहा, “मेलानिया ट्रंप ने कहा कि वो बच्चों को अपने परिवारों …

Read More »

US में भारतवंशी मां ने कड़े संघर्ष के बाद बेटे को दिलाया इंसाफ

US में भारतवंशी मां ने कड़े संघर्ष के बाद बेटे को दिलाया इंसाफ

अमेरिका में चार साल तक कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार एक भारतवंशी मां अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में कामयाब रही। अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय मूल के छात्र प्रवीण वर्गीस की हत्या के अपराध में पिछले हफ्ते गेज बेथुने को दोषी करार दिया। प्रवीण की मां लवली वर्गीस …

Read More »

बच्चे से टूटी मूर्ति तो बीमा कंपनी ने थमा दिया 90 लाख रुपए का बिल

बच्चे खेल-खेल में अक्सर दुर्घटनावश चीजें तोड़ देते हैं। अगर यह सब घर में हो तो फिर भी मैनेज किया जा सकता है लेकिन कहीं और हो तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक बच्चे के हाथों दुर्घटनावश एक मूर्ति टूट जाने के कारण उसके परिवार पर 90 लाख रुपए का क्लेम ठोका गया है। कंसास निवासी एक महिला का कहना है कि उसके पांच वर्षीय बच्चे से दुर्घटनावश मूर्ति टूट गई जिसके लिए एक बीमा कंपनी ने उसके परिवार पर 1.32 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 90.38 लाख रुपए) का दावा किया है। सारा गुडमैन ने कंसास सिटी स्टार को बताया कि घटना पिछले महीने ओवरलैंड पार्क के टोमहॉक रिज कम्युनिटी सेंटर में उस समय हुई थी जब उनका परिवार एक शादी के समारोह में शामिल होने गया था। गुडमैन का कहना है कि उन्होंने कलाकृति को जमीन पर गिरते नहीं देखा लेकिन जब यह गिरा तो उनके बेटे को मामूली चोट आई। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले जगह पर कलाकृति को असुरक्षित तरीके से रखा गया था। वह अपने बच्चे की निगरानी कर रही थीं। उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। सिटी प्रवक्ता सिएन रेली का कहना है कि यह काम सिटी पर ऋण था और इसलिए नुकसान के लिए बीमा कंपनी के समक्ष दावा करने की बाध्यता थी।

बच्चे खेल-खेल में अक्सर दुर्घटनावश चीजें तोड़ देते हैं। अगर यह सब घर में हो तो फिर भी मैनेज किया जा सकता है लेकिन कहीं और हो तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक बच्चे के हाथों दुर्घटनावश एक मूर्ति …

Read More »

जापान के ओसाका शहर में आया भूकंप, दो की मौत और 40 से ज्यादा घायल

जापान की जमीन एक बार फीर से तेज भूकंप के झटकों से दहल गई है। इस भूकंप के चलते जहां कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है वहीं दो लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप के चलते 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। जापानी मीडिया के अनुसार रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है वहीं यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार इसकी तीव्रता 5.3 थी। भूंकप के चलते कई पुरानी इमारतें धराशायी हो गईं वहीं सड़कों में दरारें भी आ गईं। भूकंप सुबह 7.28 बजे आया और इसका केंद्र ओसाका शहर के पास सतह से 15.4 किमी नीचे बताया गया है। हालांकि, इसके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन इतने तेज भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। ओसाका के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई और ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। भूकंप के चलते कई इलाकों में आग लगने की सूचना भी है। केंसाई इलेक्ट्रिक पावर के अनुसार मिहामा, तकाहामा और ओही परमाणु संयंत्रों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और संयंत्र ठीक से काम कर रहे हैं।

जापान की जमीन एक बार फीर से तेज भूकंप के झटकों से दहल गई है। इस भूकंप के चलते जहां कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है वहीं दो लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप के चलते 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। जापानी मीडिया के अनुसार …

Read More »

अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में 18 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के बाहर ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को निशाना बना कर किये गए एक आत्मघाती विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 49 अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों में यह दूसरा आत्मघाती हमला है. जलालाबाद शहर में हुए इस धमाके की जिम्मेदारी अबतक किसी समूह ने नहीं ली है. हालांकि, एक दिन पहले हुए धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी. यह धमाका ननगरहर प्रांत की राजधानी जलालाबाद स्थित प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के बाहर हुआ है. ननगरहर के प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामावाल ने बताया कि आज के विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 49 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया, ‘‘घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है और ऐसा लगता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.’’ इससे पहले गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि इस विस्फोट के कारण 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 45 अन्य घायल हो गए हैं. खोग्यानी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर पैदल आया था और उसने गवर्नर कार्यालय परिसर में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे तालिबान लड़ाकों, स्थानीय नेताओं और नागिरकों को निशाना बना कर यह धमाका किया. कामावाल ने बताया कि इससे पहले कल भी ननगरहर प्रांत में ईद मिलन समारोह में मौजूद तालिबान, सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर किये गए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 65 अन्य घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान इकाई ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी. तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने संघर्ष शुरू करने के निर्णय की घोषणा की थी. इससे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को कहा था कि आतंकवादियों के साथ सरकार की तरफ से किया गया संघर्ष विराम बढाया जाएगा. उन्होने तालिबान से भी ऐसा करने की अपील की थी. मुजाहिद ने वाट्सएप मैसेज के जरिए बताया , ‘‘संघर्ष विराम आज रात समाप्त हो रहा है. इंशाअल्ला, हमारा अभियान शुरू होगा. हमारी मंशा संघर्ष विराम को बढाने की नहीं है.’’ मुजाहिद ने गनी की घोषणा का कोई जिक्र नहीं किया था. अफगानिस्तान में 2001 में अमेरिकी हमले के बाद रमजान के महीने में यह पहला संघर्ष विराम था. इसका चौतरफा स्वागत किया गया. इस दौरान अफगानिस्तान तालिबान के सदस्यों, सुरक्षा बलों और नागरिकों ने मिल कर ईद मनायी. ईद की पहली दो छुट्टियों के दौरान आयोजित समारोह में तालिबान लड़ाके और सुरक्षा बल के जवान एक दूसरे से गले मिले ओर सेल्फी ली थी. शनिवार को अफगानिस्तान में धमाका होने के बाद तालिबान ने अपने लड़ाकों को आदेश दिया था कि वह सुरक्षा बलों तथा नागरिकों के आयोजन में जाने से बचे. मुजाहिद ने इससे पहले अपने संदेश में कहा था , ‘‘ संघर्ष विराम का दुश्मन ने गलत फायदा उठाया है और इस तरह की खराब घटना के घटित होने की संभावना अधिक है.

अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के बाहर ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को निशाना बना कर किये गए एक आत्मघाती विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 49 अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों में यह दूसरा आत्मघाती …

Read More »

जापान में 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप में 3 की मौत, कई हताहत

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आज सुबह भीषण भूकंप में नौ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन रोज़ के कामकाज के लिए निकले लोग फंस गए हैं और हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि तकातसुकी शहर में नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से स्कूल की दीवार ढ़ह गई और बच्ची मलबे में दब गई. सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ ने कहा कि दीवार गिरने से एक बुजुर्ग के भी मारे जाने की आशंका है. वहीं एक और व्यक्ति के मौत की ख़बर है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि ‘सरकार एकजुट हो कर लोगों की जान बचाने के प्रमुख लक्ष्य के साथ काम कर रही है.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्टाफ को नुकसान की जानकारी तेजी से जुटाने और लोगों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करने और जनता को समय के साथ और पर्याप्त जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. जापानी मीडिया एनएचके की ओर से जारी तस्वीरों में ओसाका के उत्तर में स्थित एक मकान में लगी आग को बुझाने की मश्क्कत करते हुए फायर ब्रिगेड को देखा जा सकता है. AFP news agency ✔ @AFP 3h Replying to @AFP #UPDATE A nine-year-old girl is killed and one other person feared dead after a strong quake rocks Japan's second city of Osaka during morning rush hour http://u.afp.com/oAxG pic.twitter.com/uCraai3msC AFP news agency ✔ @AFP pic.twitter.com/yBtvR8GURG 9:31 AM - Jun 18, 2018 View image on Twitter 15 33 people are talking about this Twitter Ads info and privacy सोशल मीडिया में तस्वीरों में प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन एनाउंसमेंट बोर्ड टूटे पड़े तथा एक टिकट काउंटर में टूटा हुआ कांच दिखाई दे रहा है. भूकंप सुबह आठ बजे आया. सुबह के इस बेहद व्यस्त समय में आए भूकंप के दौरान बड़ी सख्या में लोग प्लेटफॉर्म में मौजूद थे. बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया जिसमें बुलेट ट्रेन ‘शिन्कान्सेन’ भी शामिल है. वहीं, परमाणु नियामक प्राधिकार ने कहा कि उसके क्षेत्र के किसी भी न्यूक्लियर पावर प्लांट में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं पाई गई है. भूकंप के बाद भी लोगों को हल्के झटके महसूस होते रहे जिसके बाद जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने लोगों को ज़मीन की सतह पर ही रहने को कहा है. एजेंसी के अधिकारी तोशीयूकी मात्सुमोरी ने कहा, ‘‘गहरे भूकंप के झटके वाले क्षेत्रों में मकानों के गिरने तथा भूस्खलन के खतरे की आशंका है.’’

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आज सुबह भीषण भूकंप में नौ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन रोज़ के कामकाज के …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com