Friday , January 3 2025

CRPF जवानों से बदसलूकी के 5 आरोपी गिरप्तार

श्रीनगर। कश्मीर के बडगाम में 9 अप्रैल को CRPF  जवानों के साथ मारपीट करने के आरोपी पांच स्थानीय युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

इसबीच, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने दुर्व्यवहार के बावजूद CRPF जवानों की ओर से बरते गए संयम की तारीफ की। उन्होंने कहा, दुनिया का कोई अन्य बल ऐसी स्थिति में बल प्रयोग से जवाब देता।

इस मामले वायरल हुए वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। फुटेज के आधार पर शुक्रवार को पांच युवकों की गिरफ्तारी की गई।

बता दें कि वीडियो क्लिप में 9 अप्रैल को श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान कुछ युवक सीआरपीएफ जवानों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com