लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने भाग लिया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर यह भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिसमें सभी 75 जनपदों में गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन किया जा रहा है। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर, 2024 तक चलेगा।
READ ALSO: पटाखों पर बैन जारी, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेड शो में आने वाले समूह की दीदियों को अपने उत्पादों के विपणन के लिए एक शानदार अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे दीदियों के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी और उनके हुनर को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश, दीपा रंजन और संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने सभी स्टालों का भ्रमण किया और समूह की दीदियों से उनके उत्पादों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान स्टालों पर भारी भीड़ देखी गई, जो दर्शाता है कि दीदियों के उत्पादों के प्रति लोगों में उत्साह है।