Wednesday , October 16 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों की संख्या का किया खुलासा

पूरे जनपद में आर्दश आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का करे अनुपालन

मिर्जापुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 397-मझंवा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमो की घोषणा कर दिया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार संहिता सभी राजकीय विभागा/अधिकारियों राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों पर लागू है जिसके मुख्य प्रावधान में नए कार्यों की घोषणा, शिलान्यास, उद्घाटन प्रतिबंधित है तथा रूलिंग पार्टी के मंत्रीगण के राजकीय दौरो पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध है। साथ ही प्रत्येक प्रचार साहित्य के मुद्रण हेतु प्रकाशक की अनुमति एवं उसका उल्लेख प्रचार सामग्री पर किया जाना बाध्यकारी है। प्रचार प्रसार हेतु वाहनों की अनुमति रिटर्निग अफसर से लेना आवश्यक होगा। आदर्श आचार संहिता को प्रभावित तरीके से लागू करने के लिए उ एम0सी0सी0 टीम मुख्यालय स्तर पर तथा विधानसभा में सक्रिय हो गई है तथा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि से निर्वाचन व्यय की अनुमन्य सीमा रुपए 40 लाख के अंदर रखने के लिए विधानसभावार वं थानावार टीमें गठित की गई है।

Read IT Also :- पीजीआई में संक्रमण के कारण का पता लगाने की नई तकनीक

सरकारी कार्यालयो, नगर निगम, जिला पंचायत के संपत्ति एवं भवनों आदि पर प्रचार सामग्री को चिपकाए जाना तत्काल प्रभाव से प्रबंध हो गया है आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 123 से 136 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के सुसंगत के प्राविधान भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु उड़न दस्ता की 09 टीमें, स्थाई निगरानी 09 टीमें, सहायक में प्रेक्षक एक, वीडियो निगरानी तीन टीमें, वीडियो अवलोकन एक टीम, लेख एक टीम, मीडिया प्रमाण एवं अनुवीक्षण समिति एक टीम, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेंटर की संख्या एक है। उन्होंने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है जिसका दूरभाष नंबर 0542- 53201 है, तथा टोल फ्री नंबर 1950 है। उन्होंने बताया कि 397- मझवा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 18 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिनांक 25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 28 अक्टूबर 2024, नाम वापसी हेतु दिनांक 30 अक्टूबर 2024, मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024 एवं मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा मझवा के उप निर्वाचन हेतु नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 कलेक्ट्रेट मिर्जापुर में होगा। 397 मझवां विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जाने हेतु 12 नवंबर 2024 को मतदान टोलिया राजकीय पालिटेक्निक बथुआ से प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि मझवा विधानसभा में 2111105 पुरुष मतदाता, 188136 महिला मतदाता, थर्ड जेंडर 18 एवं कुल 399259 मतदाता है जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 6175 मतदाता है। 442 मतदान स्थलों की संख्या एवं 262 मतदान केंद्रों की संख्या है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र सहित प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहें

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com