Monday , January 13 2025

EC का RBI को निर्देश, 2 लाख हो उम्मीदवारों के पैसे निकालने की लिमिट

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने आरबीआई से विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के उम्मीदवारों की सप्ताह में लिमिट 24 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करने को कहा है।

कुछ समय पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ाई थी। जिसके अनुसार एटीएम के जरिए एक कार्ड से अब 4,500 की जगह 10 हजार रुपए रोजाना निकाले जा सकेंगे। हालांकि बैंक खाते से 24,000 रुपए प्रति सप्‍ताह निकासी की लिमिट जारी रहेगी।

इसके अलावा सरकार ने करंट अकाउंट के जरिए निकासी सीमा 50,000 रुपए प्रति सप्‍ताह से बढ़ाकर 1 लाख रुपए सप्‍ताह कर दी है। ओवरड्राफ्ट और कैश खातों पर भी यह नियम लागू होगा।

आरबीआई की तरफ से कहा गया था कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद देश के 2 लाख 20 हजार एटीएम में 13000 करोड़ रुपए रोजाना डाले जा रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com