Friday , January 3 2025
संभल हिंसा

संभल हिंसा में विदेशी कनेक्शन: पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस मिलने से बढ़ी साजिश की आशंका

संभल। 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के दौरान इस्तेमाल किए गए कारतूसों में विदेशी कनेक्शन सामने आया है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मंगलवार को घटनास्थल के पास से छह कारतूस के खोखे बरामद किए, जिनमें से एक पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (पीओएफ) लिखा हुआ है। यह 9 एमएम का कारतूस है।

वहीं, दूसरे .32 बोर के कारतूस पर मेड इन यूएसए लिखा है, जिससे इसे अमेरिका का माना जा रहा है।

इसके अलावा, तीसरे कारतूस पर एफएन स्टार लिखा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। अन्य तीन कारतूसों में दो 12 बोर और एक .32 बोर का खोखा देसी हैं। विदेशी कारतूसों की बरामदगी ने हिंसा में विदेशी फंडिंग और साजिश की आशंका को गहरा दिया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस दिशा में जांच तेज कर रही हैं।

जांच के लिए जुटीं केंद्रीय एजेंसियां

हिंसा के बाद से ही सुनियोजित साजिश का शक जताया जा रहा था। अब पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस मिलने के बाद विदेशी एंगल से जांच में तेजी आई है। खुफिया विभाग और केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

मोबाइल डेटा से पता चलेगा हिंसा के षड्यंत्र का सच

पुलिस अब हिंसा के दिन सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि कौन लोग एक-दो दिन पहले इस इलाके में आए थे। आशंका है कि हिंसा के लिए इन्हें बुलाया गया हो।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

मंगलवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। नालियों और झाड़ियों की सफाई के दौरान छह कारतूसों के खोखे मिले। एसपी ने बताया कि इनमें एक पाकिस्तान और एक अमेरिका का कारतूस है, जबकि बाकी तीन भारत के हैं।

विदेशी साजिश की संभावना से इनकार नहीं

एसपी ने कहा, “24 नवंबर को हुई हिंसा में विदेशी कनेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह मामला बेहद गंभीर है और हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।”

हिंसा के षड्यंत्र में विदेशी और स्थानीय तत्वों की भूमिका की जांच जारी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां हर संभव एंगल से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com