Tuesday , October 8 2024
Fraudster stole money from female doctor's account by tricking her

जालसाज ने झांसे में लेकर महिला डॉक्टर के खाते से उड़ाए पैसे

मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद जिले में साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, एक चिकित्सा अधिकारी को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हुए एक अज्ञात साइबर अपराधी ने उनके पेटीएम अकाउंट से 1 लाख 23 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़ित चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।

Read It Also :- लखनऊ विधानभवन के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया

पुलिस अधीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित चिकित्सा अधिकारी अंकिता मिश्रा, जो सीजीएचएस वैलनेस सेंटर मुरादाबाद में कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को उन्होंने एक ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करने का प्रयास किया था, लेकिन भुगतान सफल नहीं हो सका। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें झांसा देकर गूगल पे के माध्यम से 95 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

जब अंकिता ने पैसे वापस मांगे, तो ठग ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी। ठग ने अगले दिन रिफंड करने का वादा किया, लेकिन चार सितंबर को फिर से पैसे रिफंड के नाम पर उनके पेटीएम से 17,998 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस प्रकार, साइबर ठगों ने अंकिता के खाते से कुल 1,23,999 रुपये तीन बार में ट्रांसफर किए।

जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात की, तो ठग ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे अंकिता काफी घबरा गईं। रविवार को उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

नोट:

साइबर क्राइम के प्रति सजग रहने और व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com