Thursday , May 22 2025
गौमांस के साथ मऊ के रामपुर में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चाकू और बाइक भी बरामद

गौमांस के साथ तीन गिरफ्तार: तराजू, चाकू और बाइक भी बरामद

मऊ, उत्तर प्रदेश। प्रतिबंधित गौमांस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रामपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोपनपुर में की गई छापेमारी में पुलिस ने मौके से 30 किलो प्रतिबंधित गौमांस, दो चाकू, एक लोहे का चापड़, तराजू, बाट और एक बाइक बरामद की।

पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिलने पर गांव रोपनपुर से मोहम्मद आरिफ उर्फ राजू (निवासी फतेहपुर मंडाव), भुटेली साह (निवासी रोपनपुर) और अतिउल्लाह उर्फ करिया (निवासी महमूदसराय) को प्रतिबंधित गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से न सिर्फ 30 किलो गौमांस बरामद हुआ, बल्कि मौके से एक ठीहा (लकड़ी का फर्श), तराजू, दो किलो के बाट, ₹1120 नकद और वाहन संख्या यूपी 54 AU 2541 पंजीकृत मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। बरामद बाइक को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना रामपुर पर धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ उपाध्याय, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अशरफ, हेड कांस्टेबल अजय विलास और कांस्टेबल अमरजीत खटिक शामिल थे। थाना रामपुर पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com