Wednesday , February 19 2025
पटाखों का मिला जखीरा

भारी मात्रा में पटाखों का मिला जखीरा, जानें पूरी ख़बर…

उन्नाव। दीपावली के त्योहार को लेकर थोक और फुटकर पटाखों की बिक्री जोरों पर है। इस बीच, मौरावां कस्बे के मोहल्ला पटकी टोला में सचिन मिश्रा के घर पर भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है, जिससे स्थानीय निवासी हैरान रह गए हैं।

पुलिस को मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह ने उपजिलाधिकारी उदित नारायण को सूचित किया। दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर सचिन मिश्रा के घर पर छापा मारा, जहां दो पीकअप गाड़ियों में भरे पटाखों को बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें : हरियाणा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ

इस छापे में करीब 10 लाख रुपये की कीमत के पटाखे पकड़े गए हैं। पुलिस ने सचिन मिश्रा को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले गई है। स्थानीय लोग इस बड़े बारूद भंडार के बारे में जानकर चकित हैं, क्योंकि किसी को भी इस जखीरे की जानकारी नहीं थी। प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं, ताकि दीपावली के मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com