गांधीनगर। वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम से पहले एयरशो के दौरान इंडियन एयर फोर्स के एक पैराशूटर की जान जाते-जाते बची।
कार्यक्रम से पहले हुए इस एयरशो में इंडियन एयर फोर्स के आकाशगंगा टीम के सदस्य हवा में अपने शानदार करतबों से सबको हैरान कर ही रहे थे कि एक पैराशूटर का पैराशूट मुड़ गया और जवान सीधा जमीन पर आ गिरा। ठीक से पैराशूट नहीं खुलने की वजह से ही जवान करीब 20 फुट से सीधा ज़मीन पर गिरा। हालाकि इस जवान की जान बच गई। जवान के पैर में चोट आई लेकिन मेडिकल टीम ने उसे तुरंत ट्रीटमेंट दिया।
PM मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजना, वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो, जीआईएफटी सिटी में अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान और अहमदाबार स्थित साइंस सिटी में नोबल पुरस्कार प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।