श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के मच्छल (कुपवाड़ा) सेक्टर में पाक गोलाबारी के जबाबी कार्रवाई में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
शहीद की पहचान 17 सिख रेजिमेंट के सतनाम सिंह के रूप में हुई है । पाक सेना ने भारतीय ठिकानों पर मोर्टार का प्रयोग करने के साथ स्नाइपर का भी इस्तेमाल किया ।
वहीं भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिससे सीमा पार एक अग्रिम निगरानी चौकी के तबाह होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर को पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी।
भारतीय जवानों ने इसे उकसावे की कार्रवाई समझ संयम बरता और करीब आधे घंटे बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी बंद हो गई, लेकिन शाम साढ़े चार बजे जब सीमा पार अजान हो रही थी, ठीक उसी वक्त पाकिस्तानी सेना के एक स्नाइपर ने बज्जर पोस्ट के इलाके में तैनात जवान सतनाम सिंह को निशाना बनाकर गोली चलाई।
गोली लगते ही जवान शहीद हो गया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार व अन्य हथियारों से भी गोलाबारी शुरू कर दी। यह देख भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार किया।
अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की एक अग्रिम निगरानी चौकी तबाह हुई है, लेकिन पाकिस्तानी सेना को हुए जानी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि जिस क्षेत्र में पाकिस्तान के स्नाइपर ने गोली चलाई, वहीं गत 28 अक्टूबर को पाकिस्तान की बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) ने सरहद में घुसकर भारतीय जवान की हत्या कर शव को क्षत-विक्षत कर दिया था।
सोपोर में लश्कर के दो विदेशी आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के दुरसु (सोपोर) में लश्कर-ए-तैयबा के दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया। उनके एक अन्य साथी को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे सोपोर पुलिस को अपने तंत्र से पता चला कि दो से तीन आतंकी रफियाबाद के पास दुरसु-वत्रगाम में देखे गए हैं। उसी समय पुलिस और सेना का एक संयुक्त कार्यदल आतंकियों को मार गिराने के लिए दुरसु की तरफ रवाना हुआ।
इस बीच आतंकियों को जवानों के आने की भनक लग गई और उन्होंने अपना ठिकाना छोड़ खेतों के रास्ते निकटवर्ती जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उन्हें घेरकर आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। इस पर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। स्थानीय स्कूल के बाहर हुई यह मुठभेड़ लगभग आधा घंटा चली और दो आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास दो असाल्ट राइफलें, सात मैगजीन व अन्य सामान मिले।