Saturday , January 4 2025

इराकी पीएम ने दी आईएस आतंकियों को की चेतावनी, जिंदा रहना है तो करो आत्मसमर्पण

ISIL to turn against Saudi Arabia, Qatar: Iraq PMबगदाद । इराक के प्रधामंत्री हैदर अल अबादी ने आईएस को चेतावनी दी है कि यदि जिंदा रहना चाहते हो तो हथियार डाल कर आत्मसमर्पण कर दें, नहीं तो मौत को तैयार रहें।

फ्रंट लाइन पर जवानों की हाैसलाअफजाई को पहुंचे अबादी ने कहा है कि अब जंग कुछ ही दिन और चलेगी, जल्द ही यहां पर जीत का जश्न मनाया जाएगा।

इस बीच एक ओर जहां इराकी सेना अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साथ मिलकर मोसुल में अंदर दाखिल हो चुकी है और एक-एक कर गांवों को आजाद करवा रही है, वहीं दूसरी ओर पीछे हटते आईएस के आतंकियों ने सेना को चुनौती देने के लिए अपने आत्मघाती दस्तों को मोर्चे पर उतारा है।

एयरपोर्ट पर भीषण लड़ाई

फिलहाल मोसुल एयरपोर्ट के नजदीक आईएस के आतंकियों और इराकी फौज के बीच घमासान जाेेरों पर है। मोसुल में कई जगहों पर आईएस आतंकियों द्वारा बनाई गई सुरंगों का भी पता चल है। किसी समय इन सुरंगों को आतंकियों ने अपने सुरक्षित ठिकानों की तरह उपयोग किया होगा। इन सुरंगों में खाने-पीने के सामान के अलावा मनोरंजन और दूसरे इंतजाम भी किए गए हैं।

मोसुलः आतंकियों ने तेल के कुओं में लगाई आग

आईएस आतंकियों ने जिन आत्मघाती हमलावर दस्तों को तैयार किया है उनमें कई बच्चे भी बताए जा रहे हैं। इस बीच आईएस के प्रमुख अबु अल बुकर बगदादी के मोसुल छोड़कर सीरिया की तरफ भागे जाने की खबर आ रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी किसी ने भी नहीं की है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी का कहना है कि कुछ दिन में यह लड़ाई खत्म हो जाएगी और मोसुल को आतंकियों के चंगुल से आजाद करवा लिया जाएगा।

दक्षिण में आतंकी सिमटे

मोसुल में अातंकियों पर आखिरी वार करने के समय भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था। टीवी पर प्रसारित अपने संदेश में उन्होंने कहा था कि अब जल्द ही मोसुल में जीत का जश्न मनाने के लिए मिलेंगे। इसी दौरान उन्होंंने मोसुल में लड़ाई का ऐलान किया था। इराकी फौज लगातार आगे बढ़ रही है वहीं आईएस के आतंकी शहर के दक्षिणी हिस्से में सिमटने को मजबूर हो गए हैं।

आईएस का हमला

टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक 17 अक्टूबर के बाद से तेज हुई मोसुल की लड़ाई में अबतक 100 से अधिक आत्मघाती हमलावर इराकी बलों को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में खुद को उड़ा चुके हैं। आईएस की तरफ से ऐसा आत्मघाती हमला अबतक नहीं देखा गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक इराकी सैनिकों ने आईएस लड़ाकों से जब्त एक जीप दिखाई है। आईएस के इंजिनियरों ने इस जीप को बख्तरबंद बना दिया है। विस्फोटकों से लैस इस जीव में केवल आत्मघाती हमलावर बने ड्राइवर के विंडस्क्रीन का थोड़ा हिस्सा खुला है, जिससे वह अपने टारगेट पर निशाना साध सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com