लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बने सबसे चर्चित लूलू मॉल के एक ज्वैलरी की दुकान से सोने के कंगन चोरी हो गये। स्टोर मैनेजर की शिकायत पर रविवार को मुकदमा दर्ज कर सुशांत गोल्फ सिटी की थाना पुलिस महिला चोरों की तलाश में जुट गई।
यह भी पढ़ें: ग्राम चौपालों में 4 लाख से ज्यादा मामले निस्तारित
लूलू मॉल में बने एक ज्वैलर्स शॉप के स्टोर मैनेजर पवन जायसवाल ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर की शाम को जब दुकान बंद करने के दौरान कर्मचारियों ने जेवर का मिलान किया तो उसमें दो कंगन कम थे। कंगन का वजन 43.76 ग्राम था। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पता चला कि शाम छह बजे दुकान पर तीन महिलाए कंगन खरीदने के इरादे से आयी थी। महिलाओं को हमारे स्टॉफ कंगन दिखा रहे थे, तभी बड़ी सफाई से दो कंगन को चोरी कर ले गये। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर स्टोर मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal