चिंतामणि। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा जिले में चिंतामणि गांव के पास गैस सिलिंडरों से लदे दो ट्रकों में विस्फोट हो गया। इस घटना में 900 से अधिक सिलिंडर फट गए।
इस विस्फोट की चपेट में आने से दो ट्रक व एक बोलेरो जलकर खाक हो गए। घटना के बाद 4-5 फायर ब्रिेगेड को मौके पर भेजा गया। आग सबसे पहले एक ट्रक में लगी। इसके बाद पास में पड़े दूसरे सिलेंडर भी चपेट में आ गए।
आग के कारण रातभर रह-रहकर धमाके होते रहे। गांव के आसपास एलपीजी की गंध भी फैल चुकी है। इसके चलते एहतियात बरती जा रही है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
गोदाम के पास हुए इस विस्फोट में करीब 70 लाख रुपए की प्रॉपर्टी नष्ट हो गई। यह घटना रविवार को हुई। जानकारी के अनुसार, बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण यह विस्फोट की घटना हुई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया।