Monday , December 30 2024
हजरतगंज हेरिटेज जोन, LDA की कार्रवाई, फसाड कंट्रोल गाइडलाइंस, हजरतगंज बैनर विवाद, लखनऊ साइन बोर्ड हटाना, Hazratganj heritage zone, LDA action Lucknow, facade control guidelines, Hazratganj banner removal, Lucknow signboard issue, LDA हजरतगंज कार्रवाई, हेरिटेज गाइडलाइंस लखनऊ, साइन बोर्ड हटाना, व्यापारियों का विरोध हजरतगंज, LDA Hazratganj action, heritage guidelines Lucknow, signboard removal, Hazratganj traders protest,
फसाड कंट्रोल गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई

LDA की हजरतगंज में कार्रवाई: 20 शोरूम के बैनर-साइन बोर्ड हटाए

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सोमवार को LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने फसाड कंट्रोल गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कैफे कॉफी डे (CCD) सहित 20 से अधिक दुकानों और शोरूम के साइन बोर्ड और बैनर हटाए गए। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों को पहले दो बार नोटिस दिया गया था, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया गया।

व्यापारियों का विरोध:
कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने विरोध जताया और कहा कि होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए नगर निगम को टैक्स चुकाया जाता है। इसके बावजूद, बोर्ड और बैनर हटाने की कार्रवाई से व्यापारियों में असंतोष है।

फसाड गाइडलाइंस का पालन जरूरी:
LDA के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि हजरतगंज हेरिटेज जोन के तहत आता है, जहां साइन बोर्ड और बिल्डिंग डिजाइन पर सख्त नियम लागू हैं। बोर्ड के अक्षरों का साइज 300 एमएम, सफेद अक्षर और काले बैकग्राउंड का उपयोग अनिवार्य है।

हेरिटेज लुक देने की योजना:
हजरतगंज को पिंक और यलो कलर में रंगने की योजना के तहत सभी दुकानों और इमारतों को एकरूपता में लाने का प्रयास हो रहा है। साइन बोर्ड और खिड़कियों का डिजाइन भी तय मानकों के अनुसार होना चाहिए।

आगे की कार्रवाई:
LDA ने कहा कि हेरिटेज जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि वे तय मानकों का पालन करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com