Monday , December 2 2024
आईपीएस तबादला यूपी, मेरठ के नए DIG, गोंडा पुलिस प्रशासन, यूपी पुलिस ट्रांसफर अपडेट, बहराइच हिंसा पर प्रशासनिक बदलाव, IPS reshuffle UP, Meerut new DIG, Gonda police administration, UP police transfer update, Bahraich violence administrative changes, यूपी आईपीएस ट्रांसफर, योगी सरकार तबादला सूची, मेरठ DIG कलानिधि नैथानी, बहराइच हिंसा, यूपी पुलिस प्रशासन, मेरठ आईपीएस, गोंडा DIG तबादला, गृह सचिव आईपीएस, यूपी पुलिस अपडेट, UP IPS transfers, Yogi government transfers, Kalanidhi Naithani Meerut DIG, Bahraich violence, UP police reshuffle, Meerut IPS posting, Gonda DIG transfer, IPS home secretary UP, UP police updates,
यूपी आईपीएस ट्रांसफर

यूपी में 13 सीनियर IPS अफसरों के ट्रांसफर: बहराइच हिंसा के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रशासनिक सख्ती और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार देर रात 13 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 2 ADG, 3 IG, 7 DIG और 1 SSP रैंक के अधिकारी शामिल हैं। बहराइच हिंसा के दो महीने बाद देवीपाटन रेंज (गोंडा) के DIG को हटाया गया, जबकि झांसी के DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

  1. कलानिधि नैथानी (DIG, मेरठ): झांसी रेंज के DIG रहे कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज का DIG नियुक्त किया गया है। उन्हें सरकार का भरोसेमंद अफसर माना जाता है।
  2. अमित पाठक (DIG, देवीपाटन, गोंडा): लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर रहे अमित पाठक को गोंडा रेंज का DIG बनाया गया। यह पद बहराइच हिंसा के बाद खाली हुआ था।
  3. नचिकेता झा (IPS सचिव, गृह): IG मेरठ रहे नचिकेता झा को गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
  4. आरके भारद्वाज (IG, भवन कल्याण): बस्ती रेंज से हटाकर उन्हें IG भवन कल्याण, लखनऊ बनाया गया।
  5. बबलू कुमार (JCP, क्राइम, लखनऊ): नोएडा के एडिशनल CP रहे बबलू कुमार को JCP क्राइम लखनऊ का प्रभार दिया गया।

बहराइच हिंसा: सितंबर 2023 में हुई हिंसा के बाद देवीपाटन रेंज (गोंडा) के DIG को हटाने का दबाव था।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रिक्त पद: ADG स्तर के संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से खाली पदों पर नई तैनाती की गई।

  1. आकाश कुलहरि (IG, लोक शिकायत): संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ का पद छोड़कर उन्हें IG लोक शिकायत बनाया गया।
  2. आरके भारद्वाज (IG, भवन कल्याण): IG बस्ती से हटाकर उन्हें भवन कल्याण की जिम्मेदारी दी गई।

मेरठ और बस्ती जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सख्त और अनुभवी अधिकारियों की तैनाती से कानून-व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं, सीनियर अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों से विभागीय कार्यक्षमता में सुधार होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com