Sunday , November 24 2024

हमारा एजेंडा बंद हो ‘कालाधन’, उनका एजेंडा बंद हो ‘संसद’: PM मोदी

modiनई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आज कानपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, परिवर्तन की आंधी चल रही है।

ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। हमारा एजेंडा है कि कालाधन बंद हो लेकिन उनका एजेंडा है कि संसद बंद हो।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में आपने ऐसी सरकार बनाई है, जो गरीबों को समर्पित है। पहले दिन से ही सारी योजनाएं, किसान, गरीब, वंचित, माताओं, बहनों आदि के बदलाव लाने के लिए लाई गई हैँ। उन्होंने कालेधन, भ्रष्टाचार और राजनीतिक पर हो रहे विरोध का भी मंच से लोगों को जवाब दिया।

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी की जनता गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है। अब जनता गुंडागर्दी को सहन नहीं करेगी। PM ने कहा कि कल मैंने देखा कि कांग्रेस के नेता हमें बदनाम करने के लिए उछल पड़े थे। जब सीताराम केसरी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हुआ करते थे तो कांग्रेस के लोग बोलते थे- न खाता न बही, जो केसरी कहे वही सही।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन से कहा है कि 50 दिनों तक ये परेशानी आती रहेंगी। इसके बाद ये कठिनाइयां धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी। गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर, गन्ना किसानों की 20-22 हजार करोड़ की भुगतान राशि, 1500-1600 गांव में बिजली आदि की समस्याओं से जल्द लोगों को निजात दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन पर इनाम मिलेगा। उन्होंने लकी ड्रॉ और मेगा ड्रॉ के बारे में भी लोंगो को मंच से जानकारी दी।

सांसद मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभूतपूर्व पीएम बताया। केंद्रीय मंत्री ज्योति निरंजन ने भी सपा, बसपा पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्यपाल रामनाईक के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजवी प्रताप रूडी ने उन्हें प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों की जानकारी दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com