तोक्यो। जापान के एक पार्क में लगभग एक ही समय पर हुए दो विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम दो लोग जख्मी हो गए।दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उतसुनोमिया में एक पार्क में ये विस्फोट हुए जो तोक्यो से करीब 100 किलोमीटर दूर है। विस्फोटों के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया।
दमकल विभाग के प्रवक्ता ने एएफपी को अधिक जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘एक व्यक्ति मृत मिला है।” सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने कहा कि पार्क के साइकिल पार्किंग स्थान पर क्षतविक्षत हालत में एक शव मिला है।
स्थानीय दमकल विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तीनों के लिंग और आयु के बारे में अब तक जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि एक विस्फोट कार को पार्क करने वाले स्थान पर भी हुआ है।
एनएचके की फुटेज में दिखाया गया है कि एक कार पूरी तरह से जल गई है जिस पर दमकल कर्मी पानी डाल रहे हैं।एक व्यक्ति ने एनएचके को बताया कि विस्फोटों के बाद क्षेत्र में बारुद की बू आ रही थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal