नई दिल्ली। पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भारत पर दरवाजे बंद करने का आरोप लगाया है।
पाक ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों से कश्मीर मुददे पर दोनों देशों में बढ़े तनाव का समाधान करने में भूमिका निभाने बातें की है।
पाकिस्तान के विदेशी मामलों के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने शहर की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद के लिए निर्वाचित हुये एंतोनियो गुतारेस, उपमहासचिव जेल एलिआसन और राजनीतिक मामलों के अंडर सेक्रेटरी जनरल जेफरी फेल्टमैन से मुलाकात की।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फातमी ने संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि भारतीय बलों ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन, विशेष रूप से नगारिकों के अधिकारों के उल्लंघन, के मुददे पर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हटाने के लिए नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा, भारत ने किसी भी तरह के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर दरवाजे बंद कर लिये हैं। इस स्थिति में, कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को समाप्त करने का आहवन करने, लंबे समय से जारी इस समस्या का समधान करने में भूमिका निभाने और तनावों को जल्द से जल्द कम करने में मदद करने की संयुक्त राष्ट्र की नैतिक जिम्मेदारी है।