Friday , December 27 2024

होमगार्डों को मिलेगा सौ रुपये का अतिरिक्त भत्ता: सीएम रावत

haदेहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूर खेड़ा में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य रैतिक परेड की सलामी ली।

रैतिक परेड में कुल 6 प्लाटूनें सम्मिलित हुई जिनमें 5 सशस्त्र पुरष तथा 1 सशस्त्र महिला प्लाटून थी। परेड में गढ़वाल तथा कुमाऊ मण्डलों के जनपदों से आये हुए होमगार्ड्स सम्मिलित थे।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अन्तर्जनपदीय संचरण के अवसर पर होमगार्ड्स को सौ रूपये की अतिरिक्त भत्ता राशि दी जाएगी तथा होमगार्ड्स स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण भत्ता ड्यूटी भत्ते की राशि के बराबर किया जाता है। 

मुख्यमंत्री ने होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा संगठनों के कार्यों तथा उनके द्वारा वहन किये जाने वाले दायित्वों की सराहना की। इसके अतिरिक्त होमगार्ड्स का नियतन 6411 से बढ़ाकर 10 हजार किया जाता है। उक्त रिक्तियां तीन चरणों में भरी जायेंगी।

मुख्यमंत्री ने रैतिक परेड के अवसर पर सभी कमांडर एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि रैतिक परेड का स्तर बहुत उच्च है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि होमगार्ड्स ने उत्कृष्टता को अपना मानक बनाया है।

रैतिक परेड में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए सभी प्रतिभागी विशेषकर महिला प्रतिभागी बधाई की पात्र है। होमगार्ड्स के जवान प्रत्येक क्षेत्र में उच्च दक्षता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर रहे है।

राज्य के कठिन समय, दैवीय आपदाओं, कानून व्यवस्था व राहत कार्यो में होमर्गाड्स का योगदान सराहनीय है। होमगार्ड्स के जवान निष्काम भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करते है।

परेड समाप्त होने के बाद रावत ने होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के 12 अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रमुख अधिकारी क्रमशः श्री राजीव बलोनी, प्रभारी डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल डा. राहुल सचान, स्टाफ

अधिकारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्यामेन्द्र कुमार साहू, गौतम कुमार आदि थे। तदुपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा ड्यूटी पर दिवंगत 4 होमगार्डस स्वयंसेवकों की आश्रित पत्नियों को पांच-पांच लाख रूपये की बीमा सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com