अहमदाबाद। PM मोदी अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। मोदी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर भ्रम फैलाया गया कि ग्रोथ रेट कम हो जाएगी। लेकिन हाल के जीडीपी के आंकड़ों ने इसे गलत साबित कर दिया। आंकड़ें साफ दर्शाते हैं कि देश विकास के पथ पर अग्रसर है।
जहां उन्होंने 5 प्रदेशों के चुनावी प्रचार में विपक्ष की ओर से महंगाई को मुद्दा नहीं बनाने को सरकार की उपलब्धि से जोड़ा। मोदी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि सरकार महंगाई को रोकने में कामयाब रही।
मोदी ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार के मुद्देनजर मेडिकल कालेज की 4000 पोस्ट ग्रैजुएट सीटें बढ़ायी हैं। जो कि देश में डाक्टरों की कमी को दूर करने में सहायक होंगी।
मोदी के मुताबिक हमारे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा डाक्टरों की कमी की शिकायत रहती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे पास डाक्टरों के निर्माण की मजबूत प्रणाली नहीं है।
मोदी ने कहा कि अगर हम परेशानी की जड़ में जाएं तो मालूम होता है कि चिकित्सा क्षेत्र में पोस्ट ग्रैजुएट में छात्रों को दाखिला नहीं मिलता है। इसके पीछे कम सीटों को वजह बताया जाता है।
साथ ही मेडिकल कालेज में प्रोफेसरों की कमी दूसरा बड़ा कारण हैं जिससे नये मेडिकल कालेज खोलने में दिक्कत हो रही है। हालांकि पीएम मोदी की ओर से इसे जल्द दूर करने की बात कही गयी।
मोदी गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी गांधीनगर में नेशनल कांवेन्शन ऑफ वूमेन सरपंच का उद्धाटन करेंगे।
साथ ही भरूच में नर्मदा नदी पर एक पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर जाएंगे। यहां वो मंदिर ट्रस्ट के साथ एक बैठक करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal