नई दिल्ली। पुलिस ने दो साल की बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाया मध्य दिल्ली के पहाडगंज से अगवा की गई 2 साल की एक बच्ची को पुलिस ने छुडा लिया और इस लडकी को अगवा करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
डीसीपी (मध्य) एमएस रंधावा ने कहा कि 20 वर्षीय राकेश को कल रात त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया गया। राकेश को पहाडगंज के स्थानीय हिंजडों के बीच फलक और इच्छा के तौर पर जाना जाता था और उसने दो जनवरी को दो साल की इस बच्ची का अपहरण किया था।
इस लडकी की मां रखसाना ने अपनी बेटी की अपहरण के संबंध में पहाडगंज पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि राकेश नाम का एक ‘बहरुपिया’ पिछले दो। । तीन साल से उनके घर आया करता था। उनकी बेटी को खाने की चीज दिलाने के बहाने वह उसे उठा ले गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal