लंदन। ब्रिटेन की स्कूल निगरानी संस्था ने पूर्वी लंदन में लडकों के एक इस्लामी स्कूल का दर्जा घटा दिया है। अपने बच्चों को आधुनिक जीवन शैली के लिए तैयार करने में उसके नाकाम रहने को लेकर यह कदम उठाया गया। इस स्कूल के कई छात्र तो ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सके।
चिल्ड्रेन सर्विसेज एंड स्किल्स के ऑफिस फॉर स्टैंडर्ड एजुकेशन के निरीक्षकों ने एक मुआयने के बाद बेथनाल ग्रीन स्थित दारुल हदीस लतीफिया का दर्जा घटा दिया।
मुआयने के दौरान पुस्तकालय में एक पुस्तक पाई गई जिसमें लडकियों और महिलाओं को कैसा बर्ताव करना चाहिए, इस बारे में अनुपयुक्त विचारों को बढावा दिया गया था। खबर के मुताबिक इस स्कूल में 11 से 20 साल के लडके पढते हैं।