बाराबंकी। बीडीओ रामनगर के खिलाफ प्रधानों का धरना 18 सितंबर से फिर शुरू होगा जिस दिन प्रधान सामूहिक इस्तीफा देंगे।
YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा ने बताया कि संगठन का आंदोलन 18 सितंबर को फिर शुरू होगा क्योंकि डीडीओ व पीडी को 17 सितंबर तक का समय दिया गया था।कार्यवाही हुई तो ठीक, नहीं ताे फिर आंदोलन होगा
उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि संगठन से निष्कासित व्यक्ति द्वारा अपने को मुखिया बताकर ग्राम प्रधान व संगठन विरोधी बयान देते आंदोलन समाप्त करने संबंधित बयान दिया है ,जो गलत है । उसकी निष्क्रियता,स्वार्थ लोलुपता व ग्राम प्रधान,संगठन विरोधी कार्यो के कारण पूर्व में ही विकास खंड के समस्त प्रधानों द्वारा बैठक में प्रस्ताव पास कर पदच्युति की कार्यवाही की जा चुकी है। ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव होने तक समस्त अधिकार जिलाध्यक्ष में निहित किए जा चुके हैं।उक्त व्यक्ति अब तो न अध्यक्ष है न ही संगठन या ग्राम प्रधानों से सरोकार है।सभी प्रधान संगठन के बैनर तले एकजुट हैं और 18 को ब्लॉक पर धरना देकर सामूहिक इस्तीफा देंगे।इस अवसर पर सभाजीत सिंह,चंद्रमौलि मिश्रा राजेश अवस्थी,शैलेन्द्र सिंह,लवलेश,दुर्वेश कुमार सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।