Sunday , January 26 2025
डेयरी संचालक की हत्या में वांछित  50 हजार का इनामी गिरफ्तार,डेढ़ माह से था फरार
डेयरी संचालक की हत्या में वांछित  50 हजार का इनामी गिरफ्तार,डेढ़ माह से था फरार

डेयरी संचालक की हत्या में वांछित  50 हजार का इनामी गिरफ्तार,डेढ़ माह से था फरार

गाजियाबाद। मोदीनगर पुलिस ने गुरुवार को 50 हजार रुपये के इनामी आकाश उर्फ महादेव को गिरफ्तार किया है। वह डेयरी संचालक की हत्या के मामले में पिछले डेढ़ माह से फरार चल रहा था।

YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी 25 जुलाई को हुई रामकुमार की हत्या के मामले में फरार था। कल्छीना निवासी रामकुमार मोदीनगर में डेयरी चलाता था। 25 जुलाई की शाम को रामकुमार अपने बेटे सौरभ के साथ बाइक से कल्छीना गांव लौट रहा था। सीकरी खुर्द गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास घात लगाए बैठे हथियारबंद लोगों ने बाप- बेटे पर हमला बोल दिया। गोली लगने से जख्मी रामकुमार ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया था, जबकि बेटे की जान बच गई थी। रामकुमार के पुत्र सौरभ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर में कहा गया था कि अमित निवासी सीकरी खुर्द ने हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर उस पर और उसके पिता रामकुमार उर्फ बबलू को घर जाते समय सीकरी फाटक पर गोली मार दी थी। इस वारदात में वादी के पिता की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गयी। पुलिस ने राहुल, अमित और आशू को गिरफ्तार कर लिया था

सौरभ के हाथ में गोली लगी थी। उसी दिन एसओजी टीम ग्रामीण जोन व थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर घटना के अभियुक्तों वीर सिंह गुर्जर के तीन पुत्रों राहुल, अमित और आशू को गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद की गई थी। मामले में अब तक बीर सिंह के भाई और चार पुत्रों समेत कुल छह लोग जेल जा चुके हैं।

पूछताछ में आकाश ने पुलिस को बताया कि अगस्त, 2023 में राहुल और उसके परिवार वालों का कल्छीना निवासी रामकुमार की डेयरी पर झगड़ा हो गया था। रामकुमार ने कोर्ट के जरिए राहुल के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया था, तभी से राहुल और उसका परिवार रामकुमार से बदला लेना चाहता था।25 जुलाई, 2024 को योजना के तहत राहुल और उसके परिवार के साथ रामकुमार पर हमला करने वालों में मैं भी शामिल था। अमित ने पिस्टल से व आशू ने तमंचे से दोनों के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर किए थे। जिसमें सौरभ बच कर भाग गया था और बब्लू उर्फ रामकुमार वहीं गोली लगने से गिर गया था। इसके बाद हम लोग मौके से फरार हो गये थे ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com