नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री ने कतर में भारतीय राजदूत से उन 2 भारतीयों पर रिपोर्ट मांगी है। जिन्हें खाड़ी देश में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।
विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने कतर में भारतीय राजदूत से एक रिपोर्ट मांगी है।’’ उनकी प्रतिक्रिया तब आई है जब बालचंद्र कंगरा ने ए सुब्रमण्यम और सी पेरूमल को बचाने के लिए उनकी दखल की मांग की थी जिन्हें कतर के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है।
तमिलनाडु के नंगुनेरी से कांग्रेस विधायक एच वसंत कुमार ने हाल में नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज को लेटर लिखकर 2 भारतीयों को बचाने के लिए उनके तुरंत हस्तक्षेप की मांग की थी।
विधायक ने मोदी और सुषमा से मामले को कतर के शासक के साथ उठाने की मांग की थी। वहीं, एक पाकिस्तानी महिला की ओर से अपने देश वापस जाने की मदद की मांग पर सुषमा ने ट्वीट किया कि पाकिस्तानी उच्चायोग को यह काम करना चाहिए।
सूचना के अनुसार, नेपाल सीमा से जासूसी के आरोपों में महिला सोफिया और उसके शौहर को 2011 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे बरी कर दिया है।