Sunday , November 24 2024
श्रीराम बारात में मनमोहक झांकियां दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर देने में सफल रहीं। इस बारात में भारी भीड़ ने श्रद्धा और आस्था का अद्भुत प्रदर्शन किया

धूमधाम से निकली राम बारात…

शाहाबाद, हरदोई: उधरनपुर रामलीला मैदान से श्रीराम बारात का भव्य आयोजन किया गया, जो गांव से होते हुए वड़े महादेवन मंदिर और हनुमतधाम मंदिर के रास्ते श्रीराम लीला स्थल पर सम्पन्न हुआ। इस बारात में सभी देवगण और ऋषि-मुनि बाराती बनकर शामिल हुए।

Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

बारात का स्वागत समिति के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री द्वारा फूल-मालाओं से किया गया, जबकि श्रद्धालुओं ने बारातियों पर पुष्प वर्षा की, जिसमें महिलाओं की प्रमुख भूमिका देखने को मिली।

श्रीराम बारात में मनमोहक झांकियां दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर देने में सफल रहीं। इस बारात में भारी भीड़ ने श्रद्धा और आस्था का अद्भुत प्रदर्शन किया। बारात में ऋषि, महर्षि, ब्रह्मऋषि, गणेश, वरुण, यम, कुबेर, इन्द्र, चंद्र और सूर्य देव शामिल हुए।

बारात में भगवान श्रीराम के चारों भाई—राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, और राजा दशरथ भी सजे रथ, हाथियों, घोड़ों, और हंसों के साथ बारात में शामिल थे। ठोल, नगाड़े, गाजे, और बाजे के साथ सज्जित इस राम बारात में सभी देवी-देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की गईं।

इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से अतुल अग्निहोत्री (प्रधान), आशुतोष अग्निहोत्री, विमल किशोर, विपिन विवेक अग्निहोत्री, कंचन पांडे, आयूष त्रिवेदी, राम मिश्रा, श्याम, आशीष शुक्ला, अनुराग शुक्ला, और प्रशांत दीक्षित का सहयोग सराहनीय रहा।

इस दिव्य अवसर ने भक्तों को रामायण की कथाओं में खो जाने का एक अनूठा अनुभव प्रदान किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com