Friday , December 20 2024
संभल कूप सर्वे, प्राचीन तीर्थों का सर्वे, एएसआई रिपोर्ट, कूपों की कार्बन डेटिंग, संभल शिव मंदिर सर्वे, खग्गू सराय एएसआई, एएसआई टीम का सर्वे, संभल में पुरातत्व सर्वे, प्राचीन कूप और तीर्थ, संभल में ऐतिहासिक सर्वे,Sambhal well survey, ancient pilgrimage site survey, ASI report, wells carbon dating, Sambhal Shiv temple survey, Khaggu Sarai ASI, ASI team survey, Sambhal archaeological survey, ancient wells and pilgrimage, historical survey in Sambhal,
सर्वे करते हुए टीम

संभल: प्राचीन कूपों और तीर्थों का सर्वे, एएसआई टीम ने लिए महत्वपूर्ण नमूने

संभल: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को संभल शहर और उसके आसपास के 19 कूपों और पांच तीर्थों का सर्वे किया। यह सर्वे लखनऊ से टीम के संभल पहुंचने के बाद सुबह छह बजे से शुरू हुआ और दोपहर साढ़े तीन बजे तक चला। टीम ने खग्गू सराय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और उसके परिसर में खोले गए कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने भी एकत्र किए हैं।

संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पहले ही पत्र लिखकर इस सर्वे का अनुरोध किया गया था। इसी के तहत एएसआई टीम ने यहां आकर सर्वे किया। उन्होंने बताया कि यह सर्वे संभल एसडीएम वंदना मिश्रा द्वारा 14 दिसंबर को पुरातत्व निदेशालय के निदेशक को भेजे गए पत्र के आधार पर किया गया था, जिसमें प्राचीन तीर्थों और कूपों के काल निर्धारण के लिए सर्वे टीम गठित करने का आग्रह किया गया था।

टीम अब अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एएसआई की इस टीम का सर्वे संभल के इतिहास और पुरातत्विक धरोहरों के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com